वेबसाइट बनाने का तरीका | How To Start Your Own Website In Hindi
How To Start Your Own Website In Hindi आजकल हर एक बिजनेस या ब्लॉग लिखने के लिए वेबसाइट की जरुरत होती है. ब्लॉग लिखना आजकल के समय में बहुत फेमस है. कई लोग इसे शौक के तौर पर तो कई इसे एक बिजनेस के रूप में शुरू करते है. ब्लॉग राइटिंग कई लोगों का सपना होता है, लेकिन सही जानकारी न मिलने की वजह से वे इसकी शुरुवात नहीं कर पाते है. बिजनेस के लिए भी वेबसाइट का होना बहुत जरूरी होता है. आज के मेरे इस आर्टिकल में आपको वेबसाइट बनाने की शुरुवात से अंत तक की जानकारी मिलेगी. अब वेबसाइट बनाने के लिए बहुत अधिक टेक्निकल ज्ञान की जरूरत नहीं है, आप अगर कंप्यूटर चलाना जानते है, इन्टरनेट आता है तो आप बहुत अच्छी वेबसाइट बना सकते है. हम आपको सभी जानकारी देने की कोशिश करेंगे.
स्टेप 1 : डोमेन का चुनाव (Select your Domain) –
इन्टरनेट पर हर वेबसाइट को एक डोमेन नाम की जरूरत होती है. यह एक एड्रेस की तरह होता है, जिससे लग आपके डोमेन नाम को टाइप कर आपके ब्लॉग तक पहुँच सकते है. किस तरह का ब्लॉग आप लिखना चाहते है, उसी तरह का नाम चुने. आप चाहें तो अपने नाम का भी डोमेन नाम चुन सकते है. आप .com या .in या .net का भी चुनाव कर सकते है. डोमेन नाम मौजूद है कि नहीं ये भी देखना जरुरी होता है. आजकल फ्री डोमेन उपलब्ध रहते है.
ऐसा डोमेन नाम चुने जो याद रखने में आसान हो, और बहुत आकर्षित हों.
ऐसा नाम चुने जो आपके वेबसाइट को अच्छे से दर्शाए औरआकर्षित, विस्तृत और रचनात्मक होना चाहिए.
अगर आपने डोमेन नाम का चुनाव कर लिया हो तो उसको आप स्टेप 2 जहाँ हमने वेब होस्टिंग के बारे मैं लिखा है वही से खरीब सकते हैं. इससे फायदा ये होगा की आपको डोमेन नाम free मैं मिल जायेगा और साथ ही होस्टिंग. इसके लिए आप स्टेप 2 pade
2: वेब होस्ट सेटअप –
डोमेन नाम का चुनाव के बाद आपको एक अकाउंट सेट करना होगा, जो वेब होस्ट कंपनी के द्वारा सेट होता है, ये आपके ब्लॉग को इन्टरनेट पर 24/7 लोगों के सामने प्रस्तुत करेगा. बहुत सारी वेब होस्टिंग कंपनी आज मौजूद है, जो न्यू ब्लॉगर को छोटा अकाउंट बनाकर देती है, जिनका महीने का चार्ज भी कम होता है. वेब होस्ट कंपनी का चुनाव करने से पहले ये देख लें कि उस कम्पनी की रिपोर्ट कैसी है, सर्वर स्पीड कैसी रहती है. ये सब बहुत जरुरी बातें है.
यदि आप Beginner Blogger हो तो आपके लिए Hostinger से Web Hosting लेना ज्यादा अच्छा है क्योंकि Hostinger एक सस्ती और अच्छी Web Hosting है। चलिए मैं आपको इसकी Process बताता हूँ। जो इस प्रकार है ;
सबसे पहले आप हमारे इस स्पेशल लिंक के through hostinger पर जाये। अगर आप इस लिंक से जायेंगे तो आप 7 % का extra discuount भी मिलेगा. Coupon code – SEOPAVAN
जब आप Hostinger Website में आ जाते हो तो वहां आपको 3 Lines type में Menu का Option मिल जायेगा अगर आप Beginner Blogger हो तो आपके लिए Shared Web Hosting लेना ही ज्यादा अच्छा रहता है।इसके लिए आप पहले Menu पर Click कीजिये।
फिर आपके सामने कुछ Option आएंगे जिसमें से आप Hosting पर Click कीजिये।
Hosting पर Click करते ही आपको Hosting के कुछ प्रकार देखने को मिलेंगे जिसमें से आपको Shared Web Hosting को Select करना है।
Shared Web Hosting Select करने के बाद आपको उस Page को Scroll करके नीचे आना है जहाँ आपको 3 Web Hosting Plan दिखेंगे। जिसमें पहला Single Web Hosting, दूसरा Premium Web Hosting तथा तीसरा Business Web Hosting है।
अगर आप Beginner Blogger हो तो आपके लिए Single Web Hosting या Premium Web Hosting Plan ही ज्यादा अच्छा रहेगा। आप दोनों में से किसी को Select कर सकते होचलिए मैं आपको Premium Web Hosting को Select करके दिखाता हूँ। Select करने के लिए Add To Cart पाए Click करें।
Add To Cart करते ही आपके सामने एक New Page Open होगा जहाँ आपको कुछ Months के Plan के हिसाब से Offers देखने को मिल जायेंगे जिन पर Discount भी होगा। आप अपने According कोई भी Offer Select कर सकते हो। इसके बाद आपको यहाँ नीचे Daily Backup का Option मिल जायेगा अगर आप अपनी Website की सुरक्षा के लिए Daily Backup लेना चाहते हो तो इस Option को Select कर सकते हो इसके लिए भी Charge Pay करना पड़ता है। मेरा suggestion है की आप 1 साल का ले as वो आपको सस्ता पड़ेगा और हमारा coupon code – SEOPAVAN और करीब 500 Rs की बजत और होगी. नीचे हमारे code के साथ का screenshot
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें